हत्या: एक नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर@ सुरेन्द्र भाटी। पुलिस को हाथ लगी सफलता, वृद्ध युवक की गैर इरादतन हत्या करने में फरार चल रहे एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि पुलिस के दबाव के चलते आरोपी थाना क्षेत्र छोडकर भागनें की फिराक में थे
औरंगाबाद क्षेत्र के गांव रतनपुर में वृद्ध की गैर इरादतन हत्या करने के फरार चल रहे गांव के ही विष्णू पुत्र गजराज सिंह,वीरेन्द्र पुत्र गजराज सिंह, राजू पुत्र गजराज सिंह सहित एक नाबालिग को बालका तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण दुबे ने बताया की पूछताछ में आरोपियों ने जूर्म का इकबाल करते हुए बताया की शराब पीकर मजदूरी के पैसे मांगने को लेकर विवाद हुआ था।