जूम ऐप के माध्यम से दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन
उद्यमियों ने मंत्री के सामने रखी अपनी विभिन्न समस्याएं
दीपक वर्मा@ शामली। प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं लघु उद्योग मंत्री सतीश महाना ने मंगलवार को उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे उद्यमियों के साथ खडे हैं और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
मंगलवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री सतीश महाना ने जूम ऐप के माध्यम से शामली इंडस्ट्रीयल एस्टेट मैन्युफैक्चरिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष अंकित गोयल व अन्य उद्यमियों से वार्ता की। उनहोंने कहा कि देश में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण देश में लाॅक डाउन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों को दोबारा उबारने में पूरी सहायता करेगी क्योंकि उद्योग चलने से बहुत लोगों को रोजगार मिलेगा। एसोसियेशन के संरक्षक अशोक बंसल ने जल संसाधन मंत्रालय से उद्योगों में पानी की एनओसी मिलने में परेशानी से अवगत कराया। अंकित गोयल ने लाॅक डाउन पीरियड का विद्युत विभाग द्वारा फिक्स चार्ज माफ करने की बात रखी। उद्यमी प्रवीण गोयल ने शामली के बर्तनों को भी आॅडी ओपी में शामिल करने की मांग की। उद्यमी अनुज गर्ग ने स्वदेशी सामान को बढावा देने के लिए विदेश से आने वाले माल पर उत्पाद शुल्क बढाने की मांग की। वहीं एडीबी रिम धुरा एसोसियेशन के अध्यक्ष परविन्द जैन व महामंत्री वेदप्रकाश आर्य ने कहा कि रिम धुरा में कुछ वस्तुओं पर जीएसटी 12 प्रतिशत है तथा कुछ पर 18 प्रतिशत, दोनों पर समान दरें लागू होनी चाहिए। आलोक जैन ने कहा कि हमारा कई वर्षों का रिफंड जीएसटी विभाग में पेडिंग है वह मिलना चाहिए। इसके अलावा उद्यमियों ने भी अपनी समस्याएं रखी। औद्योगिक विकास मंत्री ने समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे उद्यमियों के साथ खडे हैं और उनके समक्ष कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जूम ऐप मीटिंग में विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, जेके जैन, अनुराग गोयल, अभिषेक जैन, सचिन गर्ग, अमर जैन, सुधाकर आर्य, रोहित गर्ग, मुकेश जिंदल, भारत मित्तल, अभिनव बंसल आदि भी मौजूद थे।