संवाददाता@मेरठ : खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। तमाम कोरोना वॉरियर्स इसे नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं। इसका अटैक उम्रदराज लोगों पर पहले हो रहा है। वहीं मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने जोन के सभी जिलों को निर्देशित किया है कि 55 साल से ज्यादा उम्र वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया जाए और इनकी ड्यूटी कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट वाले स्थानों पर न लगाई जाए।
दरअसल मेरठ में 56 वर्षीय दोरोगा पुलिसकर्मी की मौत के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद एडीजी ने ये निर्णय लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि फेस मास्क और फेस शील्ड अनिवार्य रूप से पुलिसकर्मी लगाएं। सीओ स्तर पर इसे चेक भी किया जाए, ताकि इसमें कोई कोताही न बरती जाए। जिन क्षेत्रों में खतरा ज्यादा है, वहां पुलिसकर्मियों की रैंडम सैंपलिंग की जाए, ताकि उनकी बीमारी का समय रहते पता हो सके। उन्होंने ये भी निर्देशित किया कि पुरानी बीमारियों वाले पुलिसकर्मियों का विशेष ध्यान रखा जाए।