दीपक वर्मा@ शामली। बुधवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। लोग सिर व मुंह को ढककर ही बाजारों में पहुंचे। लगातार बढ रहे तापमान से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। चिलचिलाती धूप शरीर को झुलसाने का काम कर रही है। गर्मी के कारण दोपहर बाद बाजारों में भी भीड-भाड कम ही नजर आयी। वहीं गर्मी केे कारण लोगों मंे पेटदर्द की शिकायत भी बढनी शुरू हो गयी है। चिकित्सक इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।जानकारी के अनुसार इस समय गर्मी अपने पूरे चरम पर है। बुधवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहा। दिन निकलते ही तापमान बढने लगता है, तेज धूप लोगों के शरीर को झुलसाने का काम कर रही है जिस कारण लोगों को न घर में आराम मिल रहा है और न बाहर। धूप से बचने के लिए लोग सिर व मुंह को ढककर ही अपने काम धंधों पर जा रहे हैं।
गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह के समय ही बाजारों में खरीददारी के लिए आ रहे हैं, दोपहर बाद बाजारों में चहल-पहल काफी कम हो जाती है। लगातार बढ रहे तापमान के कारण लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण घरों में लगे एसी व कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे हैं। मौसम में उमस भी बढती जा रही है जिससे लोग परेशान हो गए हैं। बुधवार को भी गर्मी का प्रकोप बना रहा। सुबह के समय ही लोग बाजारों में खरीददारी के लिए पहुंचे। गर्मी से बचने के लिए युवा जहां सिर व मुंह को ढककर जा रहे हैं वहीं महिलाएं छातों का प्रयोग कर रही हैं। दोपहर बाद आसमान में बादल छाए रहे लेकिन उमस के कारण लोग गर्मी से बुरी तरह बेहाल रहे। दूसरी ओर गर्मी के कारण लोगों में बीमारियां भी बढने लगी है। लोगों में पेटदर्द की सबसे ज्यादा समस्या देखने को मिल रही है, चिकित्सक भी इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि बाहर से आने पर एकदम ठंडे पानी का सेवन नहीं करना चाहिए, तेज धूप में बाहर नहीं निकलना चाहिए, हल्का भोजन लेना चाहिए, कपडे भी हल्के पहनने चाहिए।