घरों में लगे इन्वर्टर हुए फेल, गर्मी में बिलबिलाते रहे लोग
दीपक वर्मा@ शामली। एक तरफ जहां भीषण गर्मी लोगों को मुहाल कर रही है वहीं विद्युत आपूर्ति भी बुरी तरह लडखडाने लगी है। शुक्रवार की रात शहर के माजरा रोड पर अचानक आए फाल्ट के चलते पूरी रात विद्युत आपूर्ति के बाधित रहने से लोग भीषण गर्मी में बिलबिला उठे। बिजली न आने से घरों में लगे इन्वर्टर भी फेल हो गए जिस कारण लोगों को गर्मी के चलते रात जागकर काटनी पडी। शनिवार की सुबह बिजली न आने से लोग पीने के पानी के लिए भी तरस गए। दोपहर बाद आपूर्ति चालू होने पर लोगांे ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ रहा है, वैसे-वैसे विद्युत आपूर्ति भी लडखडाने लगी है। दिन में कई-कई बार विद्युत के कट लगते है जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। शुक्रवार की रात भी शहर के माजरा रोड पर अचानक आए फाल्ट के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी। घंटों तक बिजली न आने के चलते घरों में लगे इन्वर्टर भी फेल हो गए जिस कारण लोग भीषण गर्मी में बुरी तरह बिलबिला उठे, लोगों को पूरी रात जागकर काटनी पडी। पूरी रात बिजली के न आने के कारण शनिवार की सुबह लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पडा। लोगों ने मौहल्लों में लगे हैंडपंपों से पानी लेकर किसी तरह काम चलाया। दोपहर बाद विद्युत आपूर्ति के बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों का कहना है कि गर्मी बढने के साथ ही बिजली ने भी आंख मिचैली शुरू कर दी है। बिजली के आने व जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है, किसी भी समय बिजली आपूर्ति ठप्प कर दी जाती है जिसके चलते लोगोें को भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड रहा है।