कैराना में मिले कोरोना के सात नए मरीज, मचा हड़कंप

संवाददाता@ कैराना। कैराना क्षेत्र में कोरोना के सात नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया है।
दरअसल, शामली में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में कार्य करने वाला कैराना के मोहल्ला अफगानान निवासी एक युवक गत 17 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसके क्लोज कॉन्टेक्ट सहित मोहल्ले के अन्य लोगों के सैंपल जांच हेतु लिए गए थे। चिकित्साधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि रविवार को अफगनान के एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित छह लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें लड़कियां व महिला भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गांव शेखूपुरा का एक युवक को भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। चिकित्साधीक्षक ने बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 झिंझाना हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया गया है। इसके अलावा उनके क्लोज कॉन्टेक्ट की जानकारी की जा रही है।