पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित करने का किया दावा, जल्द हो सकता है राजफाश
संवाददाता@ कैराना। होमगार्ड पर हमला व लूट के प्रकरण में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित कर लेने का दावा किया है। माना जा रहा है कि घटना का जल्द ही राजफाश हो सकता है।
ज्ञात हो कि गुरुवार प्रातःकाल करीब साढ़े चार बजे ग्राम भूरा निवासी होमगार्ड राजपाल झिंझाना थाने से ड्यूटी करने के बाद अपने घर लौट रहा था। इसी बीच बराला कुकरहेड़ी गांव के पास मार्ग पर बदमाशों ने होमगार्ड को रोक लिया था तथा उसका हेलमेट उतारकर फेंक दिया था। इसके बाद होमगार्ड से मारपीट करके घायल कर दिया था। बदमाशों ने होमगार्ड की बाइक, मोबाइल व 800 रुपए की नकदी लूट ली थी और फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को सीएचसी पर भर्ती कराया था, जहां से उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया था। इस मामले में होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ प्रदीप सिंह का कहना है कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।