बकाया गन्ना भुगतान व स्कूल फीस माफ करने की मांग

  • भाकियू लोकशक्ति ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

दीपक वर्मा@ शामली। भाकियू लोकशक्ति ने किसानों का बकाया गन्ना भुगतान व लाॅकडाउन की अवधि में स्कूल फीस माफ करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार भाकियू लोकशक्ति जिलाध्यक्ष चै. जबरसिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों द्वारा किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया गया है जिस कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वहीं कोरोना के चलते लाॅकडाउन में कारोबार प्रभावित होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों की स्कूल फीस भी जमा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने किसानों के बकाये का भुगतान ब्याज समेत करने, स्कूल फीस माफ करने, प्रधानमंत्री सम्मान निधि के दायरे में आने वाले सभी किसानों की किश्त जल्द से जल्द उनके खाते में डालने, पानीपत-खटीमा मार्ग के चैडीकरण में सरकार द्वारा अधिगृहित ग्राम मवी तिमाली के सहित सभी किसान, मजदूरों के कृषि भूमि आवासीय मकान आदि का उचित मुआवजा देने, किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की। इस अवसर पर राजकुमार, दिलशाद, यशपाल, सुरेन्द्र सिंह, दानिश, शाहिद आदि भी मौजूद रहे।