बनत-जलालपुर बाईपास पर संदिग्ध परिस्थतियों में युवक की मौत

  • परिजनों ने किया हंगामा, ठेकेदार पर लगाया हत्या का आरोप
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

दीपक वर्मा@ शामली। निर्माणाधीन बनत-जलालपुर बाईपास पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में रोड रोलर से कुचलकर मौत हो गयी जिसके बाद ठेकेदार व अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गए। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तथा ठेकेदार पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही आदर्श मंडी पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजनों को समझा बुझाकर शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। युवक की मौत से परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र के गांव जौला निवासी महताब पुत्र सनव्वर शामली में निर्माणाधीन बनत-जलालपुर बाईपास पर जेसीबी चलाने का काम करता था। सोमवार की सुबह महताब की संदिग्ध परिस्थितियों में रोड रोलर के नीचे आने से मौत हो गयी जिसके बाद ठेकेदार व अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गए। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी जिस पर परिजन व सैंकडों की संख्या मंे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा ठेकेदार फैयाज पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही आदर्श मंडी थानाध्यक्ष संदीप बालियान अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर किसी प्रकार शांत किया। परिजनों का आरोप था कि जिस जगह महताब का लहुलुहान शव पडा था वहीं पर रोड रोलर भी खडा था जबकि उसकी जेसीबी मशीन करीब एक किलोमीटर दूर खडी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि महताब की हत्या रोड रोलर से कुचलकर की गयी है। पुलिस ने ठेकेदार व अन्य कर्मचारियों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। थानाध्यक्ष संदीप बालियान ने बताया कि यह दुर्घटना का मामला लग रहा है, महताब रोड रोलर के नीचे सोया हुआ था और चालक ने उसे बिना देखे रोड रोलर चला दिया और संभवतः कुचले जाने से महताब की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अगर परिजन इस संबंध में तहरीर देते हैं तो कार्रवाई जरूर की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी थी। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।