मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत


शहर में कई स्थानों पर जलभराव व फिसलन से हुई परेशानी
दीपक वर्मा@ शामली। शनिवार की देर रात अचानक खराब हुए मौसम के बाद तेज हवाओं व मूसलाधार बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। इस दौरान बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित रही। रविवार को मौसम सुहाना बना रहा लेकिन धूप निकलने से लोगों को गर्मी का अहसास जरूर हुआ। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड रहा था। तापमान के लगातार बढने से लोग पसीना-पसीना नजर आ रहे थे, गर्मी मंे कहीं भी चैन नहीं मिल पा रहा था। देश में मानसून की दस्तक के बाद आसपास के राज्यों में बारिश हो रही थी लेकिन शामली जनपद बारिश से अछूता था लेकिन शनिवार की देर रात अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादलों के साथ तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया। थोडी ही देर बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी जो घंटों तक जारी रही। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आ गयी जिससे भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली। दूसरी ओर बारिश के बाद शहर में कई स्थानों पर जलभराव के साथ-साथ फिसलन भी पैदा हो गयी।

नालियों की गंदगी सडक पर पहुंच जाने से लोगांे को परेशानियां झेलनी पडी। पुलिस लाइन में भी पानी भर जाने से पुलिसकर्मियों को दिक्कतें हुई वहीं कई मौहल्लों में भी पानी भर जाने से आने जाने में लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पडा। हालांकि रविवार को भी मौसम सुहाना बना रहा लेकिन धूप निकलने से लोगों को हल्की गर्मी का अहसास जरूर हुआ। दूसरी ओर मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरों पर भी काफी सुकून दिखाई दिया। बारिश न होने के कारण उनकी फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गयी थी। शनिवार की देर रात हुई बारिश से फसलों को भी नया जीवन मिला है।