प्रमोद शर्मा@ पूर्वी दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते दिल्ली अलर्ट पर है। सरकार और तमाम संस्थाएं लोगों को जागरूक कर रही है। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार लगातार विज्ञापन प्रसारण कर रही है। दिल्ली सरकार के नियमो को ना मानने वालों के लिए अब दिल्ली पुलिस ने कदम उठाया है। जिसके चलते गीता कॉलोनी थाने की पुलिस ने बगैर मास्क के लोगों के चालान काटे गए ।
अक्सर लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल नहीं करते है। जिसके चलते अब दिल्ली पुलिस ऐसे लोगों का चालान काट रही है। गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने 10 ब्लॉक पर बगैर मास्क लगाए अपने दोपहिया वाहनों और पैदल जा रहे लोग के चालान काटे गए ।
जिन लोगों के पास चालान की राशि भुगतान करने के लिए पैसे नहीं होती उनके वाहन जप्त कर लिए जाते हैं। भुगतान के बाद ही उन्हें वाहन वापस मिलते हैं। बगैर माफ वालो को 500 रूपए का जुर्माना भुगतना पड़ता है।