- सार्वजनिक स्थलों व गली मौहल्लों में भी होगा छिडकाव
दीपक वर्मा@शामली। लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गुरुवार से शहर के सार्वजनिक स्थलों व गली मौहल्लों को सैनेटाइजर करने के अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानांे पर सैनेटाइजर का छिडकाव कराया गया, साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए गए। जानकारी के अनुसार लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा जिले में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए गुरुवार से शहर के सार्वजनिक स्थलों व गली मौहल्लों में सैनेटाइजर छिडकाव के अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान का शुभारंभ जोन चेयरमैन विनीत गोयल ने किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान क्लब के सदस्यों के आवासों व प्रतिष्ठानों के अलावा शहर के प्रमुख एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर भी चलाया जाएगा जिसकी शुरूआत बुढाना रोड स्थित सर्वोदय ब्लड बैंक से की गयी। इसके अलावा गली खतियान स्थित वर्मा पैथोलोजी लैब, डा. लाल लैब, वर्मा अल्ट्रासाउंड सेंटर, अंकुर इलैक्ट्रोनिक्स, शामली सिटी स्कैन सेंटर, सुदर्शन बैटरीज, श्याम प्लाइवुड, मंगलम फर्नीचर, लेजर प्रिंटर, कृष्णा इंटरप्राइजेज, कृष्णा फैब्रिकेशन, संगल पेंट, ओम ज्वैलर्स, शामली मेडिकल स्टोर, वर्मा टैªक्टर, भारती स्पोटर्स सहित मुख्य बाजारों में भी सैनेटाइजर का छिडकाव कराया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष आशु गर्ग, अमित श्याम आदि भी मौजूद रहे।