स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैराना रोड स्थित बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक रमेश चंद्रा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया जिसका कभी भुलाया नहीं जा सकता। लंबे संघर्षों के बाद हमारे देश को अंग्रेजों से आजादी मिली है। हमें अमर शहीदों के बलिदान को कभी भूलना नहीं चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी किया गया। कार्यक्रम में प्रेमचंद गंगवार, राजेश मलिक, विनोद कुमार, देवेन्द्र सहित बैंक का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। इसके अलावा शहर के सभी बैंकों, बीएसएनएल आफिस, विकास भवन सहित सभी सरकारी कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस पर मास्क बांटे
लायंस क्लब शामली द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लायंस भवन कमला कालोनी में क्लब अध्यक्ष लायन नवीन कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा अमर शहीदों का स्मरण किया गया। इसके अवसर पर लगभग 500 व्यक्तियों को मास्क का वितरण किया गया। मौके पर लायन अनिल कच्छल, मुकेश गर्ग, राहुल जैन, डा. मोहनलाल गुप्ता, डा. कृष्ण गोपाल, डा. अशोक सिंघल, अंकित गोयल, डा. प्रेम मोहन बिंदल सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
वृद्धों को फल व मिष्ठान वितरित
करनाल रोड स्थित समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित आवासीय वृद्धाश्रम में मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फल एवं मिष्ठान का वितरण किया। समाज कल्याण अधिकारी रचना शर्मा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा भी फल एवं मिष्ठान वितरित किया गया। सीडीओ ने सभी बुजुर्गों से कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह पर मास्क लगाने, हाथों को साबुन से धोने, सैनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की।
जिला टाॅपर्स को किया सम्मानित
नगर पालिका सभासद शशि अरोरा के आवास पर स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केसरिया हिन्दू वाहिनी जिलाध्यक्ष विनीता बालियान ने ध्वजारोहण किया तथा सिल्वर बैल्स स्कूल के इंटरमीडिएट में जिला टाॅपर अभिनव गोयल को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने मेधावी छात्रों पार्थ मित्तल, जाहनवी मित्तल, राजन को भी ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर विकास बालियान, मनीष मित्तल, प्रमोदनाथ, रीतू जुनेजा, अतुल मिश्र आदि भी मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस पर किया रक्तदान
भगत सिंह ब्लड सोसायटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शामली चैरिटेबिल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा के जिला महामंत्री पुनीत द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अमर शहीदों के बलिदान के कारण ही हमारे देश को आजादी मिली। उन्होंने कहा कि कम से कम तीन महीने में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी को नया जीवनदान मिल सकता है, रक्तदान सबसे बडा दान कहा जाता है। इस अवसर पर सुबोध, अंकित गुप्ता, आकाश गोयल, मनीष भटनागर, वैभव संगल, सोनू जुनेजा आदि भी मौजूद रहे।