दीपक वर्मा@शामली। जिला कांग्रेस कमेटी ने सहकारी समितियों में खाद की कमी होने पर किसानों को हो रही परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री से खुले बाजार में यूरिया उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में यूरिया की भारी किल्लत हो रही है। यह स्थिति उस वक्त पैदा हुई जब धान के लिए यूरिया की सर्वाधिक आवश्यकता है। अगर धान की फसल के लिए जल्द यूरिया न मिली तो इससे धान की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पडना निश्चित है। सहकारी समितियांे में यूरिया की कमी के कारण इसकी कालाबाजारी भी होने लगी है। यूरिया खाद की कमी के चलते किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ऐसे समय में सरकार को सहकारी समितियों एवं खुले बाजार में भरपूर मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से समस्या के समाधान की मांग की है। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अनुज गौतम, सुल्तान सिंह पंवार, श्यामलाल शर्मा, राजपाल पंवार, डा. चैनसिंह पुंडीर, धर्मेन्द्र कांबोज, आरिफ एडवोकेट, योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
Related Posts
शामली रायफल क्लब के निशानेबाजों ने जीते स्वर्ण-रजत
क्लब पहुंचने पर सभी निशानेबाजों का हुआ जोरदार स्वागत दीपक वर्मा@शामली। शामली रायफल क्लब के निशानेबाजों ने मेरठ में आयोजित…
लॉकडाउन में दो महिलाओं की हत्या, जंगल में फेंके शव
जगनपुर गांव के जंगल में दो अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी हत्या के बाद शवों को रस्सियों से बांध…
खोडसमा के जंगल में बदमाशो से मुठभेड, दो बदमाश गिरफ्तार
तमंचा, कारतूस, चाकू व चोरी की बाइक बरामद दीपक वर्मा@चैसाना। बुधवार की सुबह गांव खोडसमा के जंगलों में पुलिस व…