IPL 2022 हारने के बाद भी मालामाल हुई राजस्थान रॉयल्स

डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पंद्रहवें संस्करण का समापन अहमदाबाद में फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को हराकर गुजरात टाइटन्स (जीटी) के चैंपियन बनने के साथ हुआ। गुजरात जो विस्तारित लीग में दो नई टीमों में से एक है, ने अपने पहले आउटिंग में टूर्नामेंट जीता है।

कप्तान हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके अपने पहले ही सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम कर लिया। उन्नीसवें ओवर की पहली ही गेंद पर ओबेद मैकॉय को छक्का जड़कर शुभमन गिल ने जब जीत की औपचारिकता पूरी की तो एक लाख से अधिक दर्शकों की तालियों और शोर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम गूंज उठा। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम ने धैर्य के साथ खेला और खिताबी मुकाबले जीतने में सफल रही।

आईपीएल में पुरस्कार टॉप 4 टीमों की इमान राशि:

-विजेता टीम गुजरात टाइटंस को चैम्पियन होने के कारण ₹20 करोड़ का चेक मिला। 

-उपविजेता के रूप में समाप्त हुई राजस्थान रॉयल्स को उपविजेता के रूप में ₹12.50 करोड़ का चेक भी प्रदान किया गया। 

– रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) जो आरआर से दूसरे क्वालीफायर में हार गई और तीसरे स्थान पर रही, उसे ₹7 करोड़ का चेक मिला।

-लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) जो आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में बाहर हो गया, उसे चौथे स्थान पर रहने के लिए ₹6.5 करोड़ मिले।

आईपीएल के चैम चैंजर खिलाड़ियों पर भी बरसा पैसा

– इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर- उमरान मलिक (10 लाख रुपये)

– सीजन में सबसे ज्यादा छक्के- जोस बटलर (10 लाख रुपये) 

– सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- दिनेश कार्तिक (टाटा पंच कार) 

– गेम चेंजर ऑफ द सीजन- जोस बटलर (10 लाख रुपये) 

– पेटीएम फेयरप्ले अवॉर्ड- राजस्थान रॉयल्स-गुजरात टाइटन्स 

– पावरप्लेयर ऑफ द सीजन- जोस बटलर (10 लाख रुपये)

– सीजन की सबसे तेज़ बॉल- लॉकी फर्ग्युसन (10 लाख रुपये) 

– सीजन में सबसे ज्यादा चौके- जोस बटलर (10 लाख रुपये)

– सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- युजवेंद्र चहल 27 विकेट (10 लाख रुपये)

– सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेन्ज कैप)- जोस बटलर 863 रन (10 लाख रुपये) 

– कैच ऑफ द सीजन- इवन लुईस (लखनऊ सुपर जायंट्स)- (10 लाख रुपये)

– मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर- जोस बटलर (10 लाख रुपये)