Unlock 3.0 की गाइडलाइन जारीः 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, मेट्रो-सिनेमाघर रहेंगे अभी बंद

IN8 @ नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने अनलॉक 3 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी हैं। नई गाइडलाइन के मुताबिक, “5 अगस्त से जिम और योगा सेंटर खोलने का निर्णय किया गया है। स्कूल-कॉलेज 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। मेट्रो और सिनेमाघर भी बंद रखने का फैसला किया गया है। 1 अगस्त से नाइट कर्फ्यू पूर्णतया खुल जाएगा। गाइडलाइन में बताया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।

5 अगस्त 2020 से सभी योग संस्थानों और जिम खोलने की अनुमति दे दी गई है. इन सभी जगहों पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य होगा. स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे. ऑनलाइन/डिस्टेंसिंग स्टडी पहले की तरह जारी रहेगी. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और ऐसी सभी जगहों पर पाबंदी रहेगी.

गृह मंत्रालय द्वारा दी गई मंजूरी के अलावा सभी तरह की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी रहेगी. मेट्रो रेल सेवाओं पर भी पाबंदी जारी रहेगी. सामाजिक/ राजनैतिक/ खेल/ मनोरंजन/ शैक्षणिक/ सांस्कृतिक/ धार्मिक आयोजनों और बड़े समारोहों पर रोक रहेगी