दीपक वर्मा@ शामली। एसपी विनीत जायसवाल ने देर रात कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा को हटाकर उनके स्थान पर तेज तर्रार एसओजी प्रभारी सत्यपाल सिंह को कोतवाली प्रभारी बनाया गया है जबकि प्रेमवीर राणा को पुलिस लाइन में भेजा गया है। नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और वांछित बदमाशों की धरपकड के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा वहीं व्यापारियों का सहयोग भी लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार एसपी विनीत जायसवाल ने देर रात अचानक कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा को कोतवाली से हटाकर उनके स्थान पर तेज तर्रार एसओजी प्रभारी सत्यपाल सिंह को कोतवाली प्रभारी बनाया है, जबकि पे्रमवीर राणा को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। सोमवार को नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने कोतवाली पहुंचकर अपना चार्ज संभाल लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, शहर में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी या आपराधिक वारदात बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों की भी जल्द गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे व्यापारियों का भी सहयोग लेंगे तथा उनकी समस्याएं सुनकर निस्तारण का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह एसओजी प्रभारी भी रहे हैं जिन्होंने दो-तीन दिन पूर्व गढीपुख्ता पुलिस के साथ मिलकर कांधला के एलम में खल व्यापारी से लूट के मामले में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया था और इसी सफल मुठभेड के बाद एसपी विनीत जायसवाल ने उन्हें शाबासी देते हुए उन पर अपना भरोसा जताया और शामली कोतवाली प्रभारी का चार्ज भी सौंप दिया। इससे पूर्व भी सत्यपाल सिंह कई मामलों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।