आसमान में बादल व ठंडी हवाएं चलने से गिरा तापमान

तेज हवाओं ने लोगों को दिलाई गर्मी से राहत
दीपक वर्मा@ शामली। गुरुवार की रात तेज हवाएं व बारिश होने व शुक्रवार को भी मौसम के सुहाना बने रहे से लोगों को गर्मी से राहत मिली रही। हालांकि इस दौरान कुछ समय के लिए हल्की धूप भी निकली लेकिन लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हुआ। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे, लोगों ने बाजारों में पहुंचकर खरीददारी की, वहीं ठंडी हवाएं भी लोगों को राहत देती रही। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से पड रही भीषण गर्मी के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया था। भीषण गर्मी व शरीर को झुलसा रही तेज धूप के कारण लोग बुरी तरह बिलबिला रहे थे। तेज धूप में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया था। लोग बाजारों में सिर व मुंह को ढककर खरीददारी के लिए पहुंच रहे थे। गुरुवार की शाम अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी जिससे कई दिनों की गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिली। पूरी रात रह-रहकर बिजली की गडगडाहट व बारिश से मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया। शुक्रवार की सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं ने लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत दिला दी। हालांकि कुछ समय के लिए हल्की धूप भी निकली लेकिन कुछ देर बाद आसमान में फिर बादल छा गए और लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हुआ। लोगों ने बाजारों में पहुंचकर खरीददारी की वहीं ठंडी हवाएं भी लोगों को राहत देती रही। शाम तक मौसम पूरी तरह सुहाना बना रहा। दूसरी ओर मौसम के खराब होने के चलते बिजली आपूर्ति भी काफी समय तक ठप्प रही जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। कई घंटे बाद जाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई तब लोगों ने राहत की सांस ली।