ईको गाड़ी से 90 किलो गांजा सहित 2 गिरफ्तार

आरोपी सिलेंडरों में भरकर ले जा रहे थे गांजा
IN8@नूंह… मंगलवार को पुन्हाना की सीआईए टीम ने गैस सिलेंडरों के अंदर गंाजा भरकर ले जा रहे दो आरोपियों को ईको गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दो अरोपी पुलिस को आता देख अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी से कुदकर फरार हो गए। अपराध जांच शाखा पुन्हाना बच्चू सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान निवासी जिला अलवर महेंन्द्र व उमरदराज निवासी रोजकामेव अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध रूप से गांजा बेचने का काम करते है। जिस पर सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर पुन्हाना-होडल मार्ग पर नाकाबंदी की।

आरोपी पुलिस को देखकर ईको गाड़ी से कूदकर भागने लगे। पुलिस ने मौके से दो आरोपी महेंन्द्र निवासी बसेठ थाना कठुमर जिला अलवर (राजस्थान) व दूसरे आरोपी उमरदराज निवासी रोजकामेव को पकड़ लिया। वहीं अन्य दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि ईको गाड़ी दो प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे। जिसमें गैस सिलेंडर रखे मिले। आरोपियों ने गैस सिलेंडरों को चैक किया तो उनके अंदर मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। बरामद हुए दोनों सिलेंडरों में गांजे का वजन 90 किलो था। जांच अधिकारी ने बताया कि गाड़ी ईको गाड़ी व गांजा को बरामद करके आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कि जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।