एक दिवसीय विधानसभा सत्र में ही कराए 12 विधेयक पारित
जेजेपी राष्ट्रीय संगठन में हुई नियुक्तियों पर दी बधाई
IN8@फिरोजपुर झिरका…अपने चुनावी दौर में किए वादों को पूरा करने में जुटे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा के एकदिवसीय सत्र में ही 12 विधेयकों को पारित कर हरियाणा के विकास में चार चांद लगाने का काम किया। ग्रामीण से लेकर शहर के हर क्षेत्र में विकास को महत्व दिया है। हरियाणा की जनता भी उपमुख्यमंत्री के किए कार्यों की प्रशंसा कर उन्हें अपने पलकों को बैठाने का काम कर रही है।
यह बात जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया ने कही।
प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर भ्रष्टाचारियों पर कुठाराघात किया। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का रास्ता साफ किया है। छात्र,किसान, व्यापारी वर्ग,आमजन सहित सभी वर्गो की जरूरतों को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने समझा और लॉकडाउन के चलते हुए भी उनका विशेष ख्याल रखा।जेजेपी के संगठन में बड़े फेरबदल व पार्टी के राष्ट्रीय प्रकोष्ठ में नई नियुक्तियों पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी में मेहनती व ईमानदार कार्यकर्ताओं को पूरा महत्व दिया गया। जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि मेवात में भी नूह नगरपालिका को नगर परिषद का दर्जा देकर मेवात के लोगों को तोहफा दिया है।साथ ही सड़कों के निर्माण को भी पूरा महत्व दिया। इससे विकास के नए आयाम स्थापित होगें।