स्टेशन पर खोला काउंटर सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल

प्रमोद शर्मा @ साहिबाबाद। एक जून से रेलवे ने आरक्षित ट्रेनों के संचालन करने का ऐलान किया है। इसके लिए शुक्रवार सुबह से ही गाजियाबाद, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर लोगों की कतार लग गई। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा। वहीं, बिना मास्क के रिजर्वेशन कराने आए लोगों को रेलवे के अधिकारियों ने कड़ी हिदायत दी। उधर, अधिकांश लोगों ने ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने का भी फायदा लिया। लॉकडाउन-4 में जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद सैंकड़ों लोग अपने-अपने घर नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसे में अब उन लोगों के पास ट्रेन का रिजर्वेशन कराने का विकल्प भी मिल गया है। इसी का फायदा लेने के लिए साहिबाबाद स्टेशन पर बिहार, झारखंड, बदांयू, रांची, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, कानपुर व अन्य राज्यों में घर जाना चाहते हैं।

जबकि लॉकडाउन में काम-कारोबार बंद होने से अब वह अपने परिवार का पालन पोषण भी सही से नहीं कर पा रहे हैं। स्टेशन पर दिलशाद गार्डन एक्सटेंशन-2 से आए छन्नू लाल ने बताया कि वह मध्यप्रदेश में जाना चाहते हैं। मजदूरी करने के बाद अब उनके पास किराए के पैसे भी नहीं है। वह अपने परिवार को लेकर हमेशा-हमेशा के लिए गांव जाना चाहते हैं। उधर, साहिबाबाद रेलवे प्रशासन ने परिसर में पांच-पांच लोगों के ही सोशल डिस्टेंसिंग में खड़े रहने के लिए पहले से ही वहां गोले बनवा दिए थे। जिनमें खड़े रहने पर लोगों को सुबह आठ बजे रिजर्वेशन किया गया। इस दौरान  बिना मास्क के रिजर्वेशन कराने आए कुछ लोग तो स्टेशन पर अधिकारियों की सख्ती देकर लौट गए।