सुरेन्द्र भाटी @ ककोड : ककोड़ थाना क्षेत्र के अंदर 68 साल की महिला की मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरी सब्जी मंडी मार्केट को हॉटस्पॉट में तब्दील किया। पुष्पा देवी उम्र 68 पत्नी किशनलाल निवासी सब्जी मंडी मेन मार्केट कस्बा ककोड़ को पूर्व से सांस की बीमारी है परिजनों ने यथार्थ हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में 4 जून 20 20 की शाम को एडमिट कराया था। जहां से परिजनों द्वारा बताया गया की श्रीमती पुष्पा देवी को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया रास्ते में एंबुलेंस का एक्सीडेंट होने से श्रीमती पुष्पा देवी की मृत्यु हो गई ,परिजनों ने श्रीमती पुष्पा देवी का ककोड़ में लाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतका के कोरोना पोजिटिव होने की सूचना मिलने पर पुलिस/ प्रसाशन द्वारा मोहल्ले को हॉटस्पॉट करते हुये सेनेटराईज कराया जा रहा है , अभी सभी को एहतियात के तौर पर होम कोरेटाइन होने के लिए कहा गया है तथा मोहल्ले को सील कर दिया गया है। ककोड़ थाना प्रभारी ने बताया कि जनपद मे धारा 144 लागू है,आदेश का पालन ना करने पर महामारी अधिनियम व अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। ।