किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग

  • भारतीय किसान संगठन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

दीपक वर्मा@शामली। भारतीय किसान संगठन ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। जानकारी के अनुसार भारतीय किसान संगठन ने सोमवार को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सतेन्द्र उर्फ बबली शर्मा ने बताया कि गांव टांडा से गांव कादरगढ के बीच एक रास्ता निकलता है जिस पर गांव ज्ञाना माजरा राजपूतान के शमशान घाट के पास कुछ किसानों ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने रास्ते पर किए गए कब्जे को तुरंत हटवाने की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो 22 सितम्बर से इस रास्ते को लेकर पुलिस चैकी कादरगढ पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अमित अंकित रोड, विकास कुमार, बलराम सिंह, प्रवेश रोड आदि भी मौजूद रहे। दूसरी ओर भारतीय किसान संगठन जिलाध्यक्ष जमील अहमद ने थानाभवन शुगर मिल के जीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मिल द्वारा अभी तक किसानों को बकाया भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने सितम्बर माह में फरवरी माह का भुगतान करने, याड में जो गड्ढे हैं वहां की सडक को ठीक कराया जाए, पानी की व्यवस्था व बैठने की व्यवस्था ठीक कराने, चैन पर ट्राली वाले किसानों की अलग से पंजा दिया जाए, खाई की समस्या का भी समाधान करने की मांग की। इस अवसर पर नरेश सिंह, ठा. संजय सिंह, जलसिंह, अनसार राणा, जयभगवान, उमेश कुमार, रामकुमार तोमर, देवदत्त शर्मा आदि भी मौजूद थे।