कोरोना काल में जेईई-नीट की परीक्षा कराने पर आक्रोश

  • सपा युवजन सभा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया
  • राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर की परीक्षा स्थगित करने की मांग

दीपक वर्मा@शामली। समाजवादी पार्टी युवजन सभा ने केन्द्र सरकार पर कोरोना संक्रमण के बीच जेईई-नीट की परीक्षा कराने पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर परीक्षा को स्थगित कराए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लखनऊ में युवाओं पर लाठीचार्ज करने की भी कडी आलोचना करते हुए प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा जिलाध्यक्ष अनुज जावला के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के बीच जेईई-नीट परीक्षा कराने के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिलाध्यक्षने कहा कि इस समय देश में कोरोना महामारी का प्रकोप पूरे चरम पर है, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक एवं अन्य विशेषज्ञों ने भी माना है कि कोरोना का संक्रमण अभी और बढेगा। वहीं देश के कई हिस्से बाढ से प्रभावित है और आवागमन भी बाधित है लेकिन केन्द्र सरकार ने कोरोना महामारी के बीच ही जेईई व नीट की परीक्षा शुरू करा दी है जिससे ग्रामीण अभ्यर्थियों की परीक्षा केन्द्रों तक न पहुंच पाने के लिए छूट गयी है। नीट की परीक्षा भी 13 सितम्बर से प्रस्तावित है, उसमें भी ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थी लाकडाउन के समय में पुस्तकालय, विद्यालय एवं कोचिंग सेंटर बंद होने से पढाई नहीं कर पा रहे हैं तथा सीमित ट्रेन एवं बस सेवा तथा शहरों में होटल आदि भी बंद हैं, इसी कारण लाखों छात्र व उनके अभिभावक इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता के कारण छात्रांे का जीवन दांव पर लगा रही है। उन्होंने राज्यपाल से परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग की। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में परीक्षा की समस्या को लेकर राज्यपाल से मिलने जा रहे युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की घटना की भी कडी निंदा की तथा दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई व प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। इस अवसर पर मोंटी जावला, अंकित यादव, फरमान, पंकज, अजय, मोहित राठी, नौशाद इदरीशी, दिलशाद, आदित्य एडवोकेट, कपिल मलिक, हर्ष आदि भी मौजूद रहे।