-कोरोना के खिलाफ जंब में बीएलओ भी होगें शामिल
IN8@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस के खिलाफ प्रशासन की चल रही जंग में अब बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) भी शामिल होंगे। बीएलओ वोटिग लिस्ट सत्यापन की तरह घर-घर जाकर लोगों का हाल जानेंगे और उन्हें कोरोना का लक्षण है या नहीं। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना का लक्षण है तो संबंधित व्यक्ति की जानकारी वही इंटीग्रेटिड कंट्रोलरूम को देंगे और व्यक्ति का टेस्ट कराया जाएगा। टेस्ट से अस्पताल में भर्ती कराने तक की जिम्मेदारी बीएलओ की होगी।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि इस कार्य में 3048 बीएलओ और 237 सुपरवाइजरों को लगाया गया है। इन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मतदाताओं से संपर्क कर उनके व परिवार के सदस्यों के बारे में हाल जानेंगे। परिवार में किसी को खांसी, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत, गला खराब समेत अन्य कोई बीमारी तो नहीं है, इस संबंध में जानकारी लेंगे। यदि किसी व्यक्ति को इन लक्षणों में से कोई भी परेशानी होती है तो उसके संबंध में वह अपने सुपरवाइजर व इंटीग्रेटिड कंट्रोल रूम को जानकारी देंगे। उन्होने बताया कोरोना के मरीजों की अधिक से अधिक पहचान के लिए प्रशासन ने बीएलओ की अलग से विग बनाई है। इन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है कि यह अपनी-अपनी विधानसभा के बूथ में घर-घर जाकर लोगों से बातचीत करेंगे और लक्षण वाले व्यक्ति की पहचान कर उसकी जानकारी इंटीग्रेटिड कंट्रोलरूम को देंगे।