चुनावी रंजिश को लेकर ग्रामीण को गोली मारी, हालत गंभीर

तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा, एक गिरफ्तार, दो फरार
क्षेत्र के गांव हसनपुर में देर रात हुई वारदात, सनसनी
दीपक वर्मा@ शामली। क्षेत्र के गांव हसनपुर में चुनावी रंजिश को लेकर तीन लोगों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा फरार हो गए। परिजन घायल ग्रामीण को लेकर तुरंत शहर के एक निजी चिकित्सालय पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में घायल के पुत्र ने तीनों आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य अभी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी यशवीर, उज्जवल पुत्र यशवीर, सतवीर पुत्र मानसिंह यश कुमार पुत्र श्याम सिंह मंगलवार की रात करीब 9 बजे अपने घर में बैठकर बात कर रहे थे, तभी संजीव पुत्र साधुराम, सचिन पुत्र जगदीश, जगदीश पुत्र सहीराम हाथों में तमंचे लेकर मकान में घुस गए तथा गाली गलौच शुरू कर दी। जब चारों लोगों ने गाली गलौच का विरोध किया तो आरोपियों ने यशवीर पर गोलियां चला दी जिसमें पेट में गोली लगने से यशवीर बुरी तरह घायल हो गया। शोर शराबा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर अन्य ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। परिजन घायल यशवीर को लेकर तुरंत शामली के एक निजी चिकित्सालय पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में घायल के पुत्र उज्जवल ने संजीव, सचिन व जगदीश के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमले के एक आरोपी जगदीश पुत्र सहीराम निवासी हसनपुर को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य आरोपी संजीव व सचिन अभी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। उज्जवल का कहना है कि संजीव, सचिन व जगदीश उनसे चुनावी रंजिश रखते हैं। उसकी चाची कविता ने संजीव की पत्नी संतरेश के सामने प्रधानी का चुनाव लडा था जिसके बाद से ही वह उनसे रंजिश रखने लगे हैं। संजीव अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिस पर हत्या व हत्या के प्रयास सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमें भी दर्ज हैं। दूसरी ओर ग्रामीण को गोली मारने के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है।