दीपक वर्मा@ शामली। कोतवाली पुलिस ने कैराना रोड स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया के निकट से चोरी की बैटरी, मोबाइल फोन व एक चाकू सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली के उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बीती रात कैराना रोड स्थित ऐरटी रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को एक युवक प्लास्टिक का बोरा ले जाते दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह जंगल की ओर भाग खडा हुआ। पीछा करने पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक बैटरा, मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश लुहार निवासी हींगोखेडी कंडेला थाना कैराना बताया। आरोपी ने बताया कि उसने उक्त बैटरा व मोबाइल फोन मंगल एंटरप्राइजेज से चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 6 लोगों फुरकान पुत्र शहीद निवासी गुलशननगर, साजिद पुत्र युनूस, शाहनवाज पुत्र मेहंदी हसन, शकील पुत्र शौकत निवासी कसेरवा, राजू तायल पुत्र धर्मपाल निवासी दयानंदनगर व रामचरण पुत्र वीरसिंह निवासी गांव खेडीकरमू का शांतिभंग में चालान किया है।
Related Posts
जिले में एक और मिला कोरोना पाॅजिटिव केस
क्वारंटीन सेंटर में रखे गए ट्रक की रिपोर्ट मिली पाॅजिटिवजिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 10 हुईदीपक वर्मा @…
13 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने से मचा हडकंप
आठ लोग शामली व कांधला में मिले कोरोना पाॅजिटिवों के नजदीकीदीपक वर्मा@ शामली। शामली जनपद में कोरोना बम फूटने से…
हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में नहीं मिली छूट
दीपक वर्मा@ शामली। डीएम जसजीत कौर द्वारा जारी गाइडलाइन में कोरोना संक्रमण को लेकर कंटेनमेंट जोन बनाए गए मौहल्ला कलंदरशाह,…