दीपक वर्मा@ शामली। चै. चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ और माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को माजरा रोड पर जूम ऐप के माध्यम से जिला मास्क बैंक का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि कोरोना महामारी एक अंतर्राष्ट्रीय आपदा है जिसकी लडाई लडने के लिए एनएसएस जैसी संस्थाएं महत्वपूर्ण कार्य कर रही हंैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को चैधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ व माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में शहर के माजरा रोड पर जूम ऐप के माध्यम से जिला मास्क बैंक का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन जूम ऐप की राज्य संपर्क अधिकारी डा. अंशुमाली शर्मा, विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, चै. चरणसिंह विवि के कार्यक्रम समन्वयक डा. वीरेन्द्र सिंह तथा विवि द्वारा नियुक्त मास्क बंैक प्रभारी डा. अनुराग शर्मा, डा. अमितेश शर्मा व मास्क बैंक कार्यक्रम संयोजक अंकित गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। राज्य संपर्क अधिकारी डा. अंशुमाली शर्मा ने जूम ऐप के माध्यम से जिला मास्क बैंक स्थापना पर बधाई दी। इस अवसर पर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय आपदा के समय जिस प्रकार से एनएसएस ने कार्य किया है वह सदैव स्मरणीय रहेगा क्योंकि मास्क कोरोना से लडने का सबसे सुरक्षित माध्यम है। उन्होंने कहा कि यह समाज की संयुक्त लडाई है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम सभी को इस लडाई से पुरजोर तरीके से लडना है। विवि कार्यक्रम संयोजक डा. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि रासेयो राष्ट्रसेवा और प्रबंधन की सर्वोत्तम इकाई है। कोरोना महामारी से लडाई के लिए जिस प्रकार से रासेयो ने कार्य किया है वह सराहनीय है। इस लडाई को जिला मास्क बैंक के माध्यम से आगे बढाया जाएगा। इस अवसर पर वीवीपीजी की प्राचार्या डा. वंदना, वीवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य एसके आर्य, वीणा अग्रवाल, अंकित कौशिक, रजनीश शर्मा, मनीष कुमार, अतुल जैन आदि भी मौजूद थे।
Related Posts
कांग्रेसियों ने की सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना
दीपक वर्मा@ शामली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की विद्वेष और दमनकारी नीतियों का विरोध करते हुए पेट्रोल व डीजल…
शामली आसपास: घर में घुसकर लूटपाट के प्रयास का आरोप
दीपक वर्मा@ शामली। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव राझड निवासी एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर घर में…
आंदोलन पर अटल विधायक नाहिद हसन, फोर्स तैनात
कैराना में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट हर गतिविधियों पर रखी जा रही कड़ी नजर दीपक…