मेहंदी हसन @ बागपत: जिले में शनिवार को जनपद की टॉप टेन सूची में शामिल कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका एक मामले में जमानत तुड़वाकर सलाखों के पीछे पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक ग्राम ढिकौली निवासी ज्ञानेंद्र ढाका चांदीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के कई मुकदमें दर्ज है।
दरअसल आपको बता दे की आरोपी गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर थाने के गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। वहां की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई थी जबकि बागपत की पुलिस ने उसको जनपद के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल कर रखा था।
पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए ज्ञानेंद्र ढाका वर्ष 2016 में चांदीनगर थाने में दर्ज हुए बवाल, मारपीट के केस में जमानत तुड़वाते हुए शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में पेश हुआ। अदालत ने उसको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। एसपी अजय कुमार सिंह के पीआरओ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि की है।