तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त
कैराना रोड पर हुआ हादसा, चालक मौके से फरार
दीपक वर्मा@ शामली। शहर के कैराना रोड पर ट्रक द्वारा बाइक व कार में टक्कर मार दिए जाने से बाइक सवार गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। लोगों के शोर मचाने पर आरोपी चालक ट्रक को मौके पर ही छोडकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान बाइक सवार ने दम तोड दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कैराना रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान ट्रक ने एक कार में भी जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी वही कार सवार बाल-बाल बच गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का पिछला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर आरोपी चालक ट्रक को मौके पर ही छोडकर फरार हो गया। लोगों ने मामले की सूचना तुरंत डाॅयल 112 को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा बाइक सवार को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों के काफी प्रयास के बावजूद बाइक सवार ने दम तोड दिया। बताया जाता है कि गनमैन वकील गांव डुंडूखेडा का रहने वाला था जो कैराना रोड स्थित बिजलीघर में तैनात था और अपने घर से ड्यूटी के लिए बाइक पर निकला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी मामले की सूचना दी जिससे उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।