तावडू में विधायक ने विभिन्न कार्यों का किया शुभारंभ


IN8@तावडू …….. पटौदी रोड पर स्थित नगर पालिका कार्यालय में शुकव्रार को सोहना-तावडू विधायक कंवर संजय सिंह द्वारा स्वच्छता पखवाडे का शुभारंभ किया। यह पखवाडा शुक्रवार से 17 अक्टूबर तक चलेगा।

इस दौरान उन्होंने नगर पालिका चेयरपर्सन मनीता गर्ग से शहर के विकास के बारे में विचार विमर्श किए।
इस दौरान शहर के जय भारत रामलीला मैदान में विधायक व भाजपा पदाधिकारियों ने झाडू लेकर मैदान की सफाई की। वहीं हाऊसिंग बोर्ड कलोनी में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवरेज की सफाई के लिए लगाई गई मशीनों को चलाकर शुभारंभ किया गया। शहर के बिलासपुर मार्ग पर स्थित अर्बन अस्पताल में विधायक ने ज्योत प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ कराया। इस दौरान लगभग 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

विधायक ने रक्तदाताओं का हौंसला बढाया और कहा कि रक्तदान महादान है। हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद कृष्ण सहरावत, जकरिया सरपंच, नरेश ढल्ल, राजेश कुमार, विजय, पार्षद सुरेंद्र प्रजापति, पार्षद देवेंद्र, मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रधान आदि उपस्थित रहे।