शहर में लगा जाम, घंटों फंसे रहे लोग
दीपक वर्मा@ शामली। अनलाॅक-1 में मिली छूट के बाद बाजारों में भीड का आलम थम नहीं रहा है। शुक्रवार को भी बाजारों में लोगों की भारी भीड उमडी। किराना व सब्जियों की दुकानों पर भी लोगों की अच्छी खासी भीड लगी रही। लोगों ने शारीरिक दूरी बनाने से पूरी तरह परहेज किया। वहीं अन्य दुकानों पर भी ग्राहकों ने भीड रही जहां लोगों ने कपडों, जूतों, बर्तन, इलैक्ट्रोनिक्स के सामानों की खरीददारी की, हालांकि पुलिस ने बाजारों में घूमकर लोगांे से एक जगह भीड न लगाने व मास्क लगाने की हिदायत दी। भीड के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रही। जानकारी के अनुसार जिले में अनलाॅक-1 में मिली छूट के बाद बाजारों में लोगों का हुजूम उमड रहा है। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाजारों को खोला जा रहा है। किराना, सब्जी, फल, रेडीमेड गारमेंट, जूतों, साडियों, जनरल स्टोर, कास्मेटिक स्टोर, बर्तन की दुकानें, हलवाई की दुकानों पर लोगांे की अच्छी खासी भीड उमड रही है।
सबसे ज्यादा भीड रेडीमेड गारमेंट व किराना की दुकानों पर देखी जा रही है जहां लोग सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं कर रहे हैं वहीं जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद भी लोग मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं जिससे कोरोना का खतरा बढता जा रहा है। गुरुवार को भी बाजारों में लोगों की अच्छी खासी भीड रही जिससे जाम की स्थिति बनी रही। पुलिसकर्मियांे ने बाजारों में पहुंचकर लोगों से दुकानों में भीड न लगाने व मास्क लगाने की कडी हिदायत दी लेकिन इसके बावजूद भी लोग मास्क से परहेज करते दिखे। लोगों ने सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया। दुपहिया वाहन चालक भी धडल्ले से बाजारों में घूमते रहे। शहर के गांधी चैंक, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार फव्वारा चैंक, वीवी इंटर कालेज रोड, हनुमान रोड मिल रोड, अस्पताल रोड, सुभाष चैंक, नेहरु मार्किट, धीमानपुरा माजरा रोड आदि पर लोगों की आवाजाही लगी रही जिससे जाम की स्थिति बनी रही और निकलने का भी रास्ता नहीं मिल पाया। लोगों ने जरूरत के सामानों की खरीददारी की। हालांकि दोपहर बाद बाजारों में भीड काफी कम हो गयी लेकिन सुबह के समय खरीददारी के समय लोग शारीरिक दूरी से भी पूरी तरह परहेज कर रहे हैं जिससे जिले में कोरोना के बढने की आशंका बनी हुई है।