दलित उत्पीडन व ध्वस्त कानून व्यवस्था पर बिगडी आप

  • राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर की सख्त कदम उठाने की मांग

दीपक वर्मा@ शामली। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीडन के बढते मामलों व ध्वस्त कानून व्यवस्था पर आक्रोश जताते हुए राज्यपाल से सख्त कदम उठाए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पहलवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि आज के समय में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। देशभर के समाचार पत्र योगी सरकार की कानून व्यवस्था व निरंकुश पुलिस के कारनामों से भरे पडे हैं। उत्तर प्रदेश को अब अपराध प्रदेश कहा जाने लगा है। प्रधानमंत्री, पूर्व गृहमंत्री व रक्षा मंत्री के उत्तर प्रदेश से चुनकर जाने के बावजूद यह प्रदेश हिंसा और अपराध की आग में झुलस रहा है। जनता भय और असुरक्षा के साये में जीवन बिता रही है। यहां अपराधी बेखौफ हैं, इस सरकार में न जनता सुरक्षित है, न पत्रकार और न स्वयं पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में दलित उत्पीडन की संख्या भी बढती जा रही है। रायबरेली में एक रिक्शा चालक मोहित को पुलिस उठाकर ले गयी जिसे थाने में बुरी तरह पीटा गया, घोर यातनाएं दी गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। इस घटना ने प्रदेश को हिलाकर रख दिया। उन्होंने इस कांड में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने, रायबरेली एसपी को निलंबित करने, मृतक मोहित की मां और परिवार को पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने, आगरा, हरदोई, आजमगढ का सत्यमेव जयते कांड सहित प्रदेशभर के तमाम हालिया और पूर्व के लंबित दलित उत्पीडन के मामलों की उच्चस्तरीय जांच कराने, सभी मामलों का निपटारा फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मांग की। इस अवसर पर विनोद बालियान, राजीव कुमार, सचिन मलिक, वीरपाल उपाध्याय, संजीव श्योरान, बबलू कश्यप, सोनू कश्यप आदि भी मौजूद थे।