IN8@बहादुरगढ़… दिल्ली हरियाणा सीमा पर गांव टीकरी कलां के पास सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में सवार युवकों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी। गोली उसके पैर में लगी। उसे इलाज के लिए बहादुरगढ़ के जीवन ज्योति अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उधर इस घटना की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस अधिकारी बहादुरगढ़ पहुंचें। उन्होंने घायल युवक व उसके साथी से भी इस संबंध में हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी अनुसार टीकरी कलां का रहने वाला हितेश जो कि अपने साथी साहिल के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव के पास बनी एक कालोनी की तरफ काम के लिए जा रहा था।
बताया गया है कि जब वह पी.वी.सी. मार्कीट के नजदीक पहुंचा था तो उसी दौरान एक सफेद रंग की काले शीशे चढ़ी स्कार्पियो गाड़ी उनके पास आकर रूकी। आरोप है कि गाड़ी से युवक उतरा और उसने बाइक चला रहे हितेश पर फायर कर दिया। गोली उसके पैर में जांघ के नजदीक लगी है। घायल युवक के भाई ने बताया कि उनका अंडा सप्लाई का काम है और उसका भाई इसी कार्य के चलते बाइक पर सवार होकर जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में उस पर स्कार्पियो गाड़ी में सवार युवक ने गोली चला दी। उन्होंने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं है। उधर इस संबंध में दिल्ली पुलिस कई एंगलों पर मामले की जांच में जुट गई है।