गिरोह का सरगना एवं चोरी का माल खपाने वाले व्यापारी समेत 10 गिरफ्तार
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। देहात व शहरी क्षेत्रों से विद्युत तार एवं ट्रांसफर्मर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए मुरादनगर पुलिस ने गिरोह के मुखिया एवं चोरी का माल खपाने वाले दुकानदार समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोंपित पिछले कई वर्षो से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। रात में चोरी के माल को बेचने की फिराक में थे, जिन्हे दबोच लिया गया। सीओ सदर धमेन्द्र चौहान ने बताया कि देर रात मुरादनगर थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह की टीम ने चेकिंग के दौरान काकड़ा की पुलिया से गिरोह का सरगना रोहित कश्यप पुत्र बिजेन्द्र, तरूण कश्यप पुत्र राम सिंह, सुनील उर्फ मन्नक,भाई अंकित पुत्र शौराज कश्यप, वसीम पुत्र रियाजुद्दीन उर्फ राजू सैफ, दीनू उर्फ दीन मोहम्मद पुत्र सगीर सैफी,फुरकान,भाई सलमान व फिरोज पुत्र जुल्फीकार निवासी भनैडा निवाडी एवं दुकानदार आयुष गोयल पुत्र अनिल गोयल निवासी टंकी रोड कस्वा मुरादनगर को गिरफ्तार किया। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त दो बाइक, कार, 10 कट्टो में भरा विद्युत ट्रांसफार्मर कोईल, दो कट्टो में भरी ट्रांसफार्मर पत्तियां, 4 बंडल विद्युत तार, प्लास, पेचकस, कटर बरामद किया गया। थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बरामद माल की कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपए है। पकड़े गए आरोपियों ने मुरादनगर, मोदीनगर, निवाडी, भोजपुर व मसूरी क्षेत्र एवं बागपत क्षेत्र से भी विद्युत तार, ट्रांसफार्मर चोरी किया था। चोरी का माल खपाने में बर्तन व्यापारी आयुष गोयल साथ देता है। विगत माह में लॉकडाउन के चलते मुरादनगर क्षेत्र में कफ्र्यू और जगह-जगह पुलिस की चेकिंग की वजह से आरोपियों ने चोरी के माल को सुनसान जगह पर एकत्रित किया हुआ था। रात में आरोपी चोरी के माल को बेचने के लिए आयुष गोयल से डील कर रहे थे। पूर्व में विद्युत तार, ट्रांसफार्मर को हाइवे किनारे कबाडिय़ो को बेच दिया करते थे। जो कि पिछले कई वर्षो से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित चोरी से पूर्व दिन में एनसीआर क्षेत्र व एंकात, जंगलो में लगे ट्रांफार्मरो को चिन्हित कर लेते थे फिर रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जिनके खिलाफ मुरादनगर, मोदीनगर, निवाडी, मसूरी व भोजपुर थाने में 24 मुकदमे दर्ज है।