सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर बुलन्दशहर झाझर निवासी समीर पुत्र निसार खान उम्र 16 वर्ष कल शाम 6:00 बजे अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था|पतंग उड़ाते वक़्त उसका ध्यान कहीं भटक गया|
और वह छत से नीचे पड़ोस के लैट्रिन के टैंक पर जा गिरा जिससे उसके सर में चोट लग गयी |और वह गंभीर रूप से घ्याल हो गया |घायल अवस्था में समीर के परिजन समीर को स्थानीय हॉस्पिटल ले गए जहाँ उसकी हालत को नाजुक देखते हुए बुलंदशहर रेफर कर दिया|
बुलन्दशहर ले जाते समय रास्ते में ही समीर की मोत हो गयी । समीर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया |मृतक के परिजनों ने बताया कि समीर भाई बहनों में सबसे छोटा था।