पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा-लुटेरा गिरोह, मुठभेड़ में तीन शांतिर बदमाश गिरफ्तार

दीपक वर्मा@ थानाभवन। यूपी और हरिद्वार में हत्या और लूट की वारदात से सनसनी फैलाने वाला शातिर गिरोह शामली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घायल समेत गिरोह के तीन बदमाशों को भारी मात्रा में हथियार और नकदी के साथ गिरफ्तार करते हुए हत्या और बैंक कैश लूट की वारदात का खुलासा किया है। पकडे गए बदमाश उत्तराखंड में लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, लेकिन बाइक में टक्कर के बाद हुई मामूली कहासुनी में उन्होंने सेल्समैन को गोलियों से भून डाला था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है जबकि फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

जिले के थानाभवन थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रूकने का इशारा किया। पुलिस पार्टी को देखकर सवारों ने बाइक दौड़ा दी, जिस पर पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा करना शुरू कर दिया। खानपुर पुलिया पर हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो तमंचे, बाइक और 86 हजार रूपए की नकदी बरामद करने का दावा किया है। पकडे गए बदमाशों ने बताया कि वे उत्तराखंड में लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, लेकिन बाइक में टक्कर के बाद हुई मामूली कहासुनी में उन्होंने सेल्समैन कपिल निवासी गोहरपुर को गोलियों से भून डाला था।

हत्या और लूट की वारदात से उठाया पर्दा
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर मोहसीन को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है, जबकि उसके गिरोह के दो बदमाश गादरहेडी सहारनपुर निवासी रोहित और कुल्हैडी निवासी सालिम की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित कराई है। पुलिस का दावा है कि हिस्ट्रीशीटर मोहसीन, रोहित और उनके गिरोह के चैथे साथी साजेब (वांछित) ने 11 जून को शामली थानाभवन थाना क्षेत्र में गांव गोहरपुर निवासी बाइक सवार कपिल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा पुलिस का यह भी दावा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों ने 13 जून को हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में दो लाख रूपए के बैंक कैश लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

एसपी ने दिया 25 हजार का ईनाम
शामली एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि थानाभवन पुलिस ने मुठभेड के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से मोहसीन नाम का एक बदमाश गोली लगने से घायल भी हुआ है। तीनों गिरफ्तार शातिर बदमाशों के कब्जे से बाइक, देशी पिस्टल, दो तमंचे, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और 86 हजार रूपए बरामद हुए हैं। पूछताछ में बदमाशों ने थानाभवन थाना क्षेत्र में 11 जून को हत्या और 13 जून को हरिद्वार में बैंक कैश लूट का खुलासा किया है। बदमाशों को गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपए का ईनाम देने की घोषणा की गई है।