बुलन्दशहर : प्रधान पद उम्मीदवार ने की कवरेज कर रहे पत्रकार से बदतमीजी ओर हातापाई कोविड़ 19 का उलघन कर रहा था गाँव का प्रधान पद उम्मीदवार प्रधान पद का उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ बिना मास्क के गाँव मे घूम रहा था |
कवरेज कर रहे पत्रकार के सवाल पूछने पर कैमरा बन्द करने को कहा फिर की बदतमीजी रविवार को लॉकडाउन के बाबजूद भी गाँव मे घूम रहा था प्रधान पद उम्मीदवार प्रधान पद का उम्मीदवार गाँव जाहिदपुर चोला चौकी कोतवाली देहात से प्रधानी पद के लिए लड़ रहा है चुनाव पीड़ित पत्रकार ने दी चौकी में तहरीर ।