बलिया में पत्रकार की हत्या पर गाज़ियाबाद के पत्रकारों ने जताया विरोध, दिया धरना

प्रमोद शर्मा @ गाज़ियाबाद | यूपी के बलिया में सहारा समय के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद प्रदेश व देश भर के पत्रकारों में रोष है. बलिया के पत्रकारों ने एकजुट होकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ मजबूती से अपनी आवाज उठाई. इसी कड़ी में गाज़ियाबाद में भी पत्रकार एकजुट हुए व जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए बलिया में मृतक परिवार को मुआवजा राशि, उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी सहित अन्य मांग रखी.

श्रमजीवी पत्रकार संघ, गाज़ियाबाद के बैनरतले मंगलवार को विभिन्न प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया के पत्रकार जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए. बलिया में पत्रकार रतन सिंह कि हत्या से गुस्साए पत्रकारों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पत्रकारों की नाराजगी की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पाण्डेय वहां पहुंचे. जहाँ उनके सामने आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर चिंता व्यक्त की गयी.