बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराएं नामित सभासद-सुरेश राणा

गढीपुख्ता नगर पंचायत के तीन नामित सभासदों को शपथ दिलाई
दीपक वर्मा@ गढीपुख्ता। कस्बे के जवाहरलाल नेहरु इंटर कालेज में शुक्रवार को नगर पंचायत के तीन नामित सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने शपथ समारोह में मौजूद व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क लगाने आदि की शपथ दिलायी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गढीपुख्ता के जवाहरलाल नेहरु इंटर कालेज में नामित सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा रहे। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम, मेहनत व लगन के आधार पर सभासद का मनोनयन होता है इसलिए सभी नामित सभासद एक परिवार के रूप में काम करते हुए बिना किसी भेदभाव व जाति धर्म से ऊपर उठकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करें। प्रत्येक व्यक्ति को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि कस्बा गढीपुख्ता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत तीन करोड रुपये आए हैं जो कस्बे के विकास कार्यों में खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि कस्बा स्थित महावीर चैक को भी विकसित किया जाएगा। आने वाले समय में कस्बा गढीपुख्ता को आदर्श कस्बे के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने सभी नामित सभासदों को बधाई देते हुए ईमानदारी से अपना कार्य करने का आहवान किया। इस अवसर पर एसडीएम ऊन उद्भव त्रिपाठी ने तीनों नामित सभासदों नरेन्द्र कुमार गोयल, सुखमाल सिंह व सलेकचंद को पद की शपथ दिलायी। वहीं कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों को दुकानों पर सोशल डिटस्ेंस का पालन करने, मास्क लगाने, सैनेटाइजर का प्रयोग करने व दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से भी मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलायी। मौके पर चेयरमैन अली हसन, अधिशासी अधिकारी अंशुमान सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, भूपेन्द्र चैधरी, नरेश कुमार सैनी, नीरज जैन, प्रदीप संगल, अतीक खान, गोलू शर्मा, रामपाल गिरी, सद्दाम, संजय धनगर, राजेन्द्र शर्मा, नरोत्तम गर्ग, अशोक वर्मा, बब्बल कुरैशी आदि भी मौजूद रहे।