बेरिकेटिंग न खुलने से परेशान जिलाधिकारी से समाधान कराने को लगाई गुहार

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर बुलन्दशहर नगर के मोहल्ला ज्ञानलोक कॉलोनी वासियो ने बताया है कि सोलह अगस्त को उक्त कॉलोनी में कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के कारण गली को सील किया गया था ।जिसमे होम आइसोलेशन समाप्ति की दिनाँक 26 अगस्त दर्शाई गई थी साथ ही अतिरिक्त्त दिन समाप्ति की दिनाँक तीन नवंबर दर्शाई गई थी ।

किन्तु इसी बीच कॉलोनी में एक ओर मरीज कोरोना पोजेटिव पाया गया था। इसी विषय के चलते स्थानीय निवासियों ने समस्या बताते हुए होने वाली समस्या से नायव तहसीलदार सदर को अवगत करवाया साथ ही जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि है कि अभी तक कॉलोनी की बेरिकेटिंग नही खोली गई है । जो नया पोजेटिव मरीज पाया गया था वो इस गली से सातवी गली में पाया गया है|

किन्तु वहा अभी तक कोई भी बेरिकेटिंग नही लगाई गई है जबकि प्रथम गली निवासियों को आवागमन के साथ जरूरी कार्य पूर्ण न होने के चलते काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । जिसके कारण गली निवासियों को खाने पीने के साथ साथ अन्य जरूरी कार्य पूर्ण न किये जाने के चलते परेशान होना पड़ रहा है|