भाई ही निकला सरवेज का हत्यारा, आलाकत्ल बरामद

जमीनी बंटवारे को लेकर अंजाम दी थी घटना

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
संवाददाता@ कैराना। तीन दिन पूर्व गांव गोगवान में हुई युवा किसान ही हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जमीनी बंटवारे को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आलाकत्ल तमंचा बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
16 जून की शाम गांव गोगवान के जंगल में किसान सरवेज पुत्र माजिद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पिता की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। शुक्रवार को पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के सगे भाई सरवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे चार भााई व दो बहने हैं, जिनमें सरवेज सबसे बड़ा था, जिसकी शादी हो चुकी है। उसके पिता के पास में 39 बीघे खेती की जमीन है। सरवेज शादी होने के बाद से पिछले काफी समय से अलग होना चाहता था, इसके लिए वह पिता और भाइयों पर जमीन तथा मकान का बंटवारे कर अपना हिस्सा अलग करने का दबाव डाल रहा था। इसी को लेकर घर में आए दिन झगड़ा होता रहता था। घटना से चार दिन पहले भी बंटवारे को लेकर खेत पर ही सरवेज और सरवर का झगड़ा हुआ था, उसी दिन सरवर ने सरवेज को रास्ते से हटाने की ठान ली थी। घटना के दिन जब सरवेज खेत के लिए जा रहा था तो सरवर भी घर से सरवेज का ही रखा हुआ तमंचा लेकर खेतों की ओर चल दिया तथा ज्वार के खेत के पास में सरवेज को गोली मार दी गई। इसके बाद उसने घर आकर परिजनों व ग्रामीणों को खेेत में किसी व्यक्ति की लाश पड़ी होने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा मय खोखा फंसा हुआ बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।