महिलाओं के सशक्तिकरण से ही मजबूत समाज सम्भव

IN8@चंडौस : क्षेत्र के गांव कसेरू में धार्मिक सेवा संस्थान के द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क सिलाई सेंटर से सिलाई व बुनाई सीख चुकी लड़कियों को शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर एसडीएम गभाना ऋषभ पुंडीर की मौजूदगी में सर्टिफिकेट वितरित किए गए।
धार्मिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष भूरा सिंह सोलंकी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम गभाना ऋषभ पुंडीर,नायवतहसीलदार संदीप चौधरी,व खुर्जा से भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह मुख्य अतिथि के रूप मैं मौजूद रहे।

u

कार्यक्रम का संचालन प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू प्रधान ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण बहुत जरूरी है। भूरा सिंह ने निशुल्क सिलाई सेंटर के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का जो कार्य किया है वह प्रशंसनीय है। भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह ने कहा कि आज के समय में हर लड़की को शिक्षित और आत्मनिर्भर बन कर अन्य को भी प्रोत्साहित करना चाहिए। जिसके बाद सर्टिफिकेट वितरित किए गए ।

इस मौके पर उपस्थित लोग,प्रताप सिंह सोलंकी,
अर्जुन, गजेंद्र सोलंकी ,अरविंद, चेतन गुप्ता, हरिओम, बिल्लू प्रधान, सतीश प्रधान, विनय चौहान, डोरीलाल मास्टर जी, जय भगवान प्रधान, अनुज सोलंकी,बंटी, रिंकू पंडित, गौरव पारासर, विनय सिंह,चौहान, पिन्टू व्यास जी ओमबीर सिंह हफौजी, नीरज शर्मा, कोच कुलदीप शर्मा, विजय जादौन,सुबोध गोस्वामी,लालू सोलंकी,योगेश शर्मा,उपासना भारती, मामराज सोलंकी,अनिल राघव, धर्मपाल शर्मा, रावेंद्र सोलंकी,नरेंद्र सिंह चौहान सहित आदि लोग मौजूद रहे।