मानसून की बारिश ने खोली निगम की पोल, शहर हुआ जलमग्र

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। मानसून की पहली बारिश से शहर के कई इलाकों में सड़को ंपर जलभराव होने से नगर निगम की पोल खुल गई। नगर निगम द्वारा पिछले एक माह से छोटे-बड़े सभी नालों-नालियों की सफाई अभियान जारी है। मगर बुधवार की सुबह मानसून की पहली बारिश से अभियान को धत्ता साबित कर दिया। कई दिन से उमस भरी गर्मी से जहां लोगों को बारिश होने के बाद थोड़ी राहत मिल गई। वहीं,जिले में किसानों को भी खेत-खलियान के लिए संजीवनी मिल गई। नगर निगम के हेड ऑफिस के सामने नवयुग मार्केट से लेकर कैलाभट्टा, अंडरपास, मालीवाड़ा,रमतेराम रोड,पटेल नगर सेकेंड में छबीलदास पब्लिक स्कूल के सामने, नंदग्राम बी ब्लॉक,गोविंदपुरम बी और डी ब्लॉक,सेक्टर-23संजय नगर,विजय नगर,आंबेडकर रोड समेत शहर के कई इलाकों में बारिश से जलभराव हो गया। हालांकि कुछ देर बाद पानी साफ हो गया। नगर आयुक्त डॉ.दिनेश चंद्र सिंह का कहना है कि नगर निगम द्वारा शहर के सभी नालों की सफाई कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। बारिश होने से कुछ इलाकों में जलभराव हुआ। मगर कुछ देर बाद पानी नालों में चले जाने के बाद पानी सूख गया। बुधवार को करीब 1 घंटे तक रूक-रूक कर हुई बारिश की वजह से सिहानी गेट थाना परिसर,पुराना बस अड्डा, नवयुग मार्केट मुख्य डाकघर,गौशाला अंडरपास,कैलाभट्टा इस्लाम नगर आदि इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। सड़कों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं,बारिश के बाद शहर में कई सड़कों पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। बुधवार दोपहर को वाहनों का जाम लगने की वजह से एनएच-9 दिल्ली-मेरठ हाइवे,मेरठ रोड,जीटी रोड,हापुड़ रोड पर पर शहर में जगह-जगह जाम लग गया। कई स्थानों पर जलभराव से समस्या खड़ी हो गई। सुबह 11 बजे से बारिश शुरू हुई और दोपहर एक बजे तक रुक-रुक कर बारिश हुई। सुबह के वक्त पीक ऑवर में सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। शहर में यातायात की स्थिति बिगड़ गई। जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर शहर के अंदर की सड़कों पर वाहनों का जाम लग गया। सड़कों पर पानी व कीचड़ होने की वजह से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई। हापुड़ मोड़ से नया बस अड्डा,मेरठ रोड तिराहा,जीटी रोड पर चौधरी मोड़,लालकुआं,भाटिया मोड़,घंटाघर पर जाम की स्थिति बनी रही। हापुड़ रोड पर दोपहर 12 बजे नवयुग मार्केट,पुराना बस अड्डा से लेकर कलेक्ट्रेट तक वाहन रेंग-रेंगकर निकलते रहे। राजनगर एक्सटेंशन, हिंडन पुल व करहेड़ा रोड पर भी जाम लगा रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। मेरठ रोड पर मोरटा के पास विपरीत दिशा में वाहन निकलने के कारण जाम लगा रहा।