पुलिस ने शहर में चलाया चेकिंग अभियान
दीपक वर्मा@ शामली। लाॅक डाउन में बिना कारण सडकों पर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। शुक्रवार की रात शनिवार को पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाते हुए कई बाइक सवारों को कडी फटकार लगाते हुए उनके चालान काटे।जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर में लाॅक डाउन लागू किया गया है। एसपी विनीत जायसवाल ने भी पुलिसकर्मियों को लाॅक डाउन का सख्ती से पालन कराने व बिना वजह सडकों पर घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी सुबह व दोपहर के समय बाइक सवार पुलिसकर्मियों के सामने ही बिना कारण सडकों पर धडल्ले से घूमते रहते हैं और पुलिस देखकर भी अनदेखा करती रहती है। अब एसपी ने पुलिसकर्मियों को प्रतिदिन ऐसे बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई के कडे निर्देश दिए हैं जिसके चलते पुलिस ने अब ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है।
शुक्रवार की रात भी पुलिस ने कई स्थानों पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान सडकों पर बिना कारण घूम रहे बाइक सवारों को रोककर उन्हें कागजातों की जांच की गयी वहीं हेलमेट व मास्क न लगाने पर कडी फटकार लगाते हुए उनके चालान काटे गए। शहर के सुभाष चैंक, भिक्की मोड, धीमानपुरा रेलवे फाटक, गुरुद्वारा तिराहा, फव्वारा चैंक, विजय चैंक, अजंता चैंक, बुढाना रोड पर पुलिस की जबरदस्त चेकिंग रही। शनिवार की दोपहर भी पुलिस ने विजय चैंक, फव्वारा चैंक, सुभाष चैंक, धीमानपुरा, गुरुद्वारा तिराहा व एसटी तिराहे पर भी बिना कारण सडकों पर घूमने वाले तथा बाइक पर तीन सवारों को बैठाने के आरोप में कडी फटकार लगाते हुए उनके चालान काटे। पुलिस की इस कार्रवाई से हडकंप मचा रहा। हालांकि शनिवार को भी चेकिंग के दौरान कई बाइक सवार पुलिसकर्मियों के सामने ही सडकों पर दौडते रहे जिन्हें रोकना भी उचित नही समझा गया।