बाजारों में थम नहीं भीड, कोरोना के खतरे से बेपरवाह लोग

दुकानों पर उड़ रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
दीपक वर्मा@ शामली। लाॅक डाउन के चलते सुबह के समय दी गयी पांच घंटे की छूट में शनिवार को भी बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। लोग कोरोना के बढ रहे खतरे के बावजूद भी सोशल डिस्टेंस का पालन करने में बेपरवाह नजर आए वहीं पुलिसकर्मी भी पूरी तरह मूकदर्शक बने रहे। शनिवार को बाजारों में किराना की दुकानों के बाहर भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा रही, किसी भी जगह सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया। बड़ा बाजार व गांधी चैंक में तो भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही।
जानकारी के अनुसार लाॅक ड़ाउन के चलते जिला प्रशासन द्वारा सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोगों को दुकानों पर पहुंचकर खरीददारी करने की छूट दी गयी है। डीएम ने गाइड़लाइन के अनुसार अलग-अलग व्यापार की दुकानों को सप्ताह में तीन-तीन दिन खोलने की अनुमति दी गयी है। शनिवार को आवश्यक वस्तुओं के अलावा कंस्ट्रशन कार्य का सामान, विभिन्न घरेलू, वाणिज्यिक सामान आदि की दुकानें मोबाइल की दुकान, हार्डवेयर, पेंट, सेनेटरी, लोहे की दुकान, इलैक्ट्रिक एवं इलैक्ट्रोनिक्स, आटोमोबाइल्स, गैरेज, प्रिंटिंग प्रेस, फ्लैक्स प्रिटिंग, चश्मों की दुकान, फर्नीचर, आटो पाट्र्स की दुकानों को खोला गया जिसके बाद बाजारों में एक बार फिर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाजारों में लोग कोरोना के बढ रहे खतरे के बावजूद भी सोशल डिस्टेंस का पालन करने में बेपरवाह नजर आए। कई बार पुलिस ने भी बाजारों में पहुंचकर लोगों को फटकार लगायी लेकिन इसके बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बाजारों में किराना की दुकानों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ दिखी जहां लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया वहीं दुकानदारों ने एक भी ग्राहक को शारीरिक दूरी बनाने के लिए नहीं कहा। बडा बाजार व गांधी चैंक में तो भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही, कई जगह तो पुलिसकर्मी भीड़ को देखकर पूरी तरह अनजान बने रहे।