शामली में कोरोना का अटैक-एक दिन में सामने आए 15 नये पॉजिटिव केस

कोविड अस्पताल में रिकवर हुए तीन मरीज, जिले में अब 43 एक्टिव केस
रैंडम सैंपलिंग में लगातार सामने आ रहे मरीज बढ़ा रहे स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें
दीपक वर्मा@ शामली। जिले में कोरोना वायरस अब कम्यूनिटी स्प्रैड की राह पकड़ता नजर आ रहा है। यहां पर रविवार को कोरोना वायरस के रिकार्ड 15 नये केस सामने आए हैं, जबकि कोविड अस्पताल में भर्ती तीन कोरोना पेशेंट उपचार के बाद रिकवर भी हुए हैं। रैंडम सैंपलिंग में लगातार सामने आ रहे केस स्वास्थ्य महकमें की मुश्किलें बढ़ाते नजर आ रहे हैं।
रविवार को सूर्य ग्रहण के बाद शामली में कोरोना का कहर और भी विकराल होता नजर आया। प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में यहां पर 15 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। इस जानकारी के बाद जिले के अधिकारियों और स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मचता नजर आया। आनन-फानन में अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को ब्रीफ करते हुए पाजिटिव मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके साथ ही मरीजों से संबंधित रिहाईशी इलाकों में सेनेटाइजेशन और सीलिंग की कार्रवाई भी जोर पकड़ती नजर आई। हॉट स्पॉट के रूप में सील किए जा रहे इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू करती दिखाई दी।