पेट्रोल पंप पर लूट के मामले में नहीं लगा कोई सुराग

मामले के खुलासे को तीन टीमों का गठन, जांच में जुटी टीमें
शुक्रवार को दिन दहाडे पेट्रोल पंप पर अज्ञात बदमाशों ने की थी लूट
दीपक वर्मा @ शामली। शहर के सहारनपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर अज्ञात बदमाशों द्वारा की गयी लूटपाट के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। एसपी ने मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है जो पंप के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से बदमाशांे की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। दूसरी ओर बदमाशों ने दिन दहाडे लूट की वारदात कर पुलिस के सामने खुली चुनौती पेश कर दी है।
जानकारी के अनुसार जहां एक तरफ प्रदेश पुलिस ताबडतोड एनकाउंटर कर बदमाशों को लंगडा करने में जुटी हुई है, वहीं बदमाश पुलिस को खुली चुनौती देने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार को सहारनपुर रोड स्थित वैदेही पेट्रोल पंप पर देखने को मिला था जहां बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर पंप कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब डेढ लाख रुपये की नकदी लूट ली थी तथा विरोध करने पर पंप मैनेजर की हत्या का भी प्रयास किया था, लूटपाट के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। सूचना पर आदर्श मंडी पुलिस व सीओ सिटी ने भी मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया था लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया था। बदमाश पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे जिससे बदमाशों की शिनाख्त करना मुश्किल हो गया था। वहीं एसपी विनीत जायसवाल ने लूट की घटना का जल्द खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया है जिसमें एसओजी, क्राइम ब्रांच व साइबर सेल को लगाया गया है। तीनों टीमें पंप के आसपास अन्य दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाकर बदमाशों की शिनाख्त में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही लूट की वारदात का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि जनपद पुलिस भी बदमाशों के खिलाफ ताबडतोड कार्रवाई करने में जुटी हुई है लेकिन बदमाश फिर भी जनपद पुलिस को चुनौती दे रहे हंैं। जनपद पुलिस कई बदमाशों को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।