सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। कस्बे के एक मौहल्ले में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। बुधवार दोपहर कोतवाली पुलिस को कस्बे के एक मौहल्ले में 25 वर्षीय विवाहिता के घर की छत से फांसी लगाकर मौत होने की जानकारी मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस को विवाहिता का शव घर के कमरे में पड़ा मिला। कोतवाली पुलिस ने बताया कि विवाहिता एक महीने पहले अपने मायके गई थी। जो मंगलवार को लौटी। बुधवार दोपहर विवाहिता के संदिग्ध हालात में घर के कमरे की छत से फंदा लगाकर खुदकुशी करने की बात सामने आई। बताया जाता है कि विवाहिता पर दो बच्चे हैं। घटना के समय परिजन मौके पर नहीं थे। कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि सूचना के आधार पर विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
मामले की बावत कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।