कुछ स्थानांे पर चोरी छिपे खोली गई दुकानें
दीपक वर्मा@ शामली। रविवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान शहर के बाजार बंद रहे। हालांकि एक-दो स्थानों पर दुकानदारों ने चोरी छिपे अपनी दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान उपलब्ध कराया। पुलिस भी समय-समय पर बाजारों में गश्त करते नजर आयी। पूरे दिन बाजारों में सन्नाटा सा पसरा रहा।
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में अनलाॅक-1 लागू है। इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बाजारों को खोलने की छूट दी गयी है लेकिन शनिवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे व रविवार को पूर्ण रूप से साप्ताहिक बंदी का दिन घोषित है, इस दिन दुकानें खोलने पर प्रतिबंध है। रविवार को साप्ताहिक बंदी के चलते बाजार बंद रहे और लोग भी अपने घरों में ही रहे। हालांकि एक-दो स्थानों पर दुकानदारों ने चोरी छिपे अपनी दुकानें खोलकर ग्राहकों को सामान उपलब्ध कराया लेकिन सब्जी, दूध व दवा की दुकानों को छोडकर अधिकांश बाजार बंद रहे।
लोगों ने बाजारो में पहुंचकर सब्जी, दूध की खरीददारी की। नाला पटरी स्थित सब्जी मंडी में लोगों की आवाजाही बेहद कम रही जिस कारण जिस कारण दुकानदार भी खाली हाथ बैठे रहे। पुलिस की गाडियां भी बाजारों में गश्त करती रही ताकि पता चल सके कि साप्ताहिक बंदी के दौरान कोई अपनी दुकान खोलकर सामान तो नहीं दे रहा है। साप्ताहिक बंदी व पुलिस की सख्ती के कारण गांधी चैंक, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार, फव्वारा चैंक, वीवी इंटर कालेज रोड, हनुमान रोड, मिल रोड, रेलवे रोड, सुभाष चैंक, धीमानपुरा, भिक्की मोड, माजरा रोड, टंकी रोड पर दुकानें बंद रहने से सन्नाटा सा पसरा रहा। लोग अपने-अपने घरों में ही रहे।